सीएसआईआर-राष्ट्रीय भौतिक प्रयोगशाला

CSIR-National Physical Laboratory

हमारे निदेशक

director_csir_npl
सीएसआईआर-राष्ट्रीय भौतिक प्रयोगशाला (एनपीएल-इंडिया) के वेबसाइट में आपका स्वागत है। सीएसआईआर-एनपीएल राष्ट्रीय मानकों का संरक्षक है और भारतीय मानक समय (आईएसटी) को बनाए रखता है। यह संसद के एक अधिनियम द्वारा भारत के राष्ट्रीय मापिकी संस्थान (NMI)  के रूप में अधिदेशित है। सीएसआईआर-एनपीएल भारतीय विज्ञान और उद्योग जगत्   के विकास के साथ-साथ राष्ट्र की विधिक मापिकी जरूरतों के लिए आवश्यक सटीक मापों का प्रसार करता है। सीएसआईआर-एनपीएल के उद्देश्य हैं :
  1. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वीकृत तथा विश्वस्तरीय मापन और अंशांकन मानकों का विकास करना । विधिक मापिकी सहित उद्योग और राष्ट्रीय हित से जुड़ी समस्याओं के समाधान हेतु मापिकी सेवाएं प्रदान करना।
  2. सौर सेल , जैव-चिकित्सा और क्वांटम सूचना प्रसंस्करण जैसी सदैव उपयोगी और भविष्य की प्रौद्योगिकियों के लिए मापन मानकों को विकसित करने के लिए बहु-विषयक अनुसंधान एवं विकास का संचालन करना।
  3. संदर्भ मानक सामग्री विकसित करने के लिए भारतीय निर्देशक द्रव्य (बीएनडी) बनाना।
  4. उभरते भारत के लिए भारत सरकार की मेक इन इंडिया पहल के तहत परिष्कृत विश्लेषणात्मक उपकरण विकसित करना।
  5. स्किल इंडिया पहल के तहत युवा वैज्ञानिकों और उद्योग कर्मियों के बड़े पूल/समूहों को प्रशिक्षित करना।
इन उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए, सीएसआईआर-एनपीएल सटीक माप में अपनी विशेषज्ञता का निर्माण करने का प्रयास कर रहा है:
  1. उभरते क्षेत्रों में भारतीय उद्योग और शिक्षा जगत् की उभरती जरूरतों को पूरा करने के लिए मापन मानकों और उपकरणों के अंशांकन के लिए राष्ट्रीय केंद्र बनें।
  2. भारतीय मानक संदर्भ सामग्री (बीएनडी) के साथ पर्यावरण प्रदूषकों के परीक्षण के लिए शीर्ष प्रयोगशाला बनें, जो उपकरणों को अंशांकित करने में भी उपयोगी होगी।
  3. आयात पर निर्भरता कम करने के लिए परिष्कृत उपकरण विकसित करना।
  4. सटीक मापन के क्षेत्र में कौशल विकास के उत्कृष्टता केंद्र बनें।
  5. औद्योगिक और शैक्षणिक अनुसंधान के लिए अनुसंधान आउटरीच कार्यक्रम व्यवस्था बनाना, जो अत्याधुनिक सुविधाएं प्रदान करेगा।
प्रोफेसर वेणुगोपाल आचन्टा,
निदेशक, सीएसआईआर-एनपीएल

प्रो. वेणुगोपाल अचंता

निदेशक, सीएसआईआर-एनपीएल

उन्होंने 21 जून 2021 को सीएसआईआर-एनपीएल में निदेशक के रूप में कार्यभार संभाला।

प्रोफेसर वेणु गोपाल अचंता ने केंद्रीय विश्वविद्यालय हैदराबाद से भौतिकी में एमएससी किया। उन्होंने कम आयामी अर्धचालकों में एक्सिटोन गतिकी पर अपने काम के लिए 2000 में टीआईएफआर से भौतिकी में पीएचडी प्राप्त की। 2006 में उन्हें अल्ट्राफास्ट ऑल-ऑप्टिकल स्विच के डिजाइन/अभिकल्प और प्रदर्शन पर काम करने के लिए टोक्यो विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग /विद्युत अभियांत्रिकी  में पीएचडी की उपाधि से सम्मानित किया गया। उनके द्वारा यह कार्य 2000 और 2003 के बीच जापानी नेशनल फेमटोसेकंड टेक्नोलॉजी प्रोजेक्ट/प्रौद्योगिकी प्रकल्प  FESTA प्रयोगशाला के मुख्यालय में NEDO फेलो के रूप में किया गया था। 2003 से 2004 तक उन्होंने क्वांटम इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ग्रुप, बेसिक रिसर्च लैब्स, NEC, जापान में JST फेलो के रूप में कार्य  किया।  2004 में उन्होंने टीआईएफआर संकाय में प्रोफेसर(एच) के रूप में कार्यभार ग्रहण किया जहां वे 2018 तक कार्यरत थे। उनकी शोध रुचि फोटोनिक और नैनोफोटोनिक संरचनाओं में एम्बेडेड क्वांटम डॉट्स जैसे द्विध्रुवीय उत्सर्जकों के साथ शास्त्रीय और क्वांटम सूचना प्रसंस्करण में है।

निदेशक के पीए

  • सुश्री अंजू मनराल
  • सुश्री संजू त्यागी

ईमेल: dnpl.npl@nic.in, director@nplindia.org

दूरभाष: +91 11 45609201, 9301

फैक्स: +91 11 45609310

पूर्व निदेशक

Skip to content