सीएसआईआर-राष्ट्रीय भौतिक प्रयोगशाला
CSIR-National Physical Laboratory
बौद्धिक संपदा अधिकार प्रबंधन समूह
बौद्धिक संपदा अधिकार प्रबंधन समूह बौद्धिक संपदा से संबंधित सभी मामलों पर वैज्ञानिकों, तकनीकी अधिकारियों और छात्रों का मार्गदर्शन करता है। यह समूह बौद्धिक संपदा अधिकारों के विभिन्न रूपों के माध्यम अर्थात पेटेंट, ट्रेडमार्क, डिजाइन, कॉपीराइट आदि से नवप्रवर्तकों को उनके नवाचारों की रक्षा करने में मदद करता है। यह समूह पूर्व कला खोज रिपोर्ट प्रदान करने की दिशा में काम करता है, और शोधकर्ताओं के बीच नवाचार और रचनात्मकता को प्रोत्साहित करने के लिए तकनीकी-कानूनी दस्तावेजों को समझने और व्याख्या करने में मदद करता है। यह समूह बौद्धिक संपदा प्रबंधन से भी संबंधित है, जिसमें बौद्धिक संपदा फाइलिंग के नवीनीकरण और समन्वय और सीएसआईआर-आईपीयू के साथ इसके अभियोजन के संबंध में आईपी पोर्टफोलियो की वार्षिक समीक्षा शामिल है।
सीएसआईआर-एनपीएल के पास वर्तमान में 41 सक्रिय भारतीय और 16 सक्रिय विदेशी अनुदत्त पेटेंट हैं। इसके अलावा, सीएसआईआर-एनपीएल के पास भारत में 18 पेटेंट आवेदन और 02 विदेशी पेटेंट आवेदन हैं।
- प्रमुख
- बौद्धिक संपदा अधिकार प्रबंधन समूह
सीएसआईआर-राष्ट्रीय भौतिक प्रयोगशाला,
डॉ. के एस कृष्णन मार्ग, नई दिल्ली -110012 - ईमेल: headipr@nplindia.org
- श्री उन्नीकृष्णन वी.टी.
- वैज्ञानिक
- ईमेल: unnikrishnan.vt@nplindia.org
- फ़ोन: 011 4560 8570
सर्वाधिकार सुरक्षित - विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन सीएसआईआर-राष्ट्रीय भौतिक प्रयोगशाला, सीएसआईआर की आधिकारिक वेबसाइट
केंद्र ज्ञान संसाधन द्वारा अभिकल्पित और प्रबंधित साइट
सीएसआईआर-एनपीएल, नई दिल्ली
भारत