सीएसआईआर-राष्ट्रीय भौतिक प्रयोगशाला
CSIR-National Physical Laboratory
मानव संसाधन विकास समूह
मानव संसाधन विकास समूह के बारे में
मानव संसाधन विकास समूह प्रयोगशाला के एक केंद्रीय समूह का प्रतिनिधित्व करता है। यह प्रयोगशाला के विभिन्न क्षेत्रों में मानव संसाधन विकास से संबंधित गतिविधियों की एक विस्तृत श्रृंखला तथा क्षमता का विकास करता है और शोधार्थियों/छात्रों से भी संबंधित है।
मानव संसाधन विकास समूह की गतिविधियाँ:
इन गतिविधियों के पीछे मूल उद्देश्य मानव संसाधन को वैज्ञानिक, तकनीकी और प्रशासनिक दृष्टि से अपेक्षाकृत अधिक सुविज्ञ, जानकार और अत्यधिक कुशल एवं प्रशिक्षित बनाना है ताकि यह समाज और देश के लिए अधिक प्रतिस्पर्धी, उत्पादक और उपयोगी साबित हो सके।
औद्योगिक प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन
औद्योगिक प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन सीएसआईआर-एनपीएल के मानव संसाधन विकास समूह की एक महत्वपूर्ण गतिविधि है। पाठ्यक्रम आम तौर पर मैट्रोलोजी / मानकों के क्षेत्र में विभिन्न भौतिक मानकों के साथ-साथ अन्य विशेष विषयों से भी संबद्ध होते हैं। ये कार्यक्रम मुख्य रूप से विभिन्न उद्योगों, परीक्षण और अंशांकन प्रयोगशालाओं और अन्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संगठनों से संबंधित कर्मियों /कर्मचारियों के लिए हैं। हालांकि, एनपीएल स्टाफ के सदस्यों को भी उपयुक्तता के आधार पर इन पाठ्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। प्रशिक्षण कार्यक्रमों में प्रशिक्षण पाठ्यक्रम के विभिन्न वैज्ञानिक और तकनीकी पहलुओं पर सिद्धांत व्याख्यान शामिल होते हैं, जिसके बाद व्यावहारिक प्रदर्शन और संबंधित उपकरण समूह/यंत्र/मशीनों पर व्यावहारिक प्रशिक्षण होता है।
आमतौर पर प्रतिभागी बी.ई./बी.टेक या एम.एससी के साथ-साथ विज्ञान स्नातक या इंजीनियरिंग डिप्लोमा धारक होते हैं।
प्रशिक्षण पाठ्यक्रम/कार्यक्रम अत्यधिक जानकारीपूर्ण और ज्ञानवर्धक हैं, जो प्रतिभागियों को उनकी संस्था के लिए अधिक सक्षम, उत्पादक और उपयोगी बनाने में सहयोगी हैं।
विवरण के लिए, कृपया एनपीएल प्रशिक्षण कैलेंडर देखें।.
अध्येता/ रिसर्च फेलो को प्लेसमेंट, पीएचडी पंजीकरण और अन्य सहायता
मानव संसाधन विकास समूह की सबसे प्रमुख गतिविधियों में से एक अनुसंधान अध्येताओं (जेआरएफ/एसआरएफ) को उनके एनपीएल में शामिल होने से लेकर सीएसआईआर-एनपीएल छोड़ने तक सहायता और समर्थन प्रदान करना है। इसमें उनका एन पी एल में शामिल होना और एक उपयुक्त डिवीजन/ग्रुप में नियुक्ति और यदि आवश्यक हो तो छात्रावास आवास प्राप्त करने में उनकी मदद करना शामिल है। इसके अतिरिक्त उनकी पीएच.डी. पंजीकरण, निरंतरता/उन्नयन के लिए मूल्यांकन, भारत और विदेश में सम्मेलनों में भाग लेने के लिए प्रतिनियुक्ति आदि सम्मिलित है । कभी-कभी, सीएसआईआर-एनपीएल में शामिल होने से पहले ही अनुसंधान अध्येताओं/ रिसर्च फेलो को मदद शुरू हो जाती है। यह उन मामलों को संदर्भित करता है जिनमें उन्हें व्यक्तिगत निमंत्रण पत्र भेजकर और समाचार पत्रों में विज्ञापन के माध्यम से उनके पीएचडी कार्यक्रम के लिए सीएसआईआर-एनपीएल में शामिल होने के लिए आमंत्रित और प्रेरित किया जाता है।
एसीएसआईआर - पीएच.डी. संबंधित गतिविधि
एसीएसआईआर पीएचडी से संबंधित सभी गतिविधियां: समन्वयक-एसीएसआईआर एनपीएल के परामर्श से औपचारिकताएं, कक्षाएं (सिद्धांत/ट्यूटोरियल), परीक्षाएं, व्यापक परीक्षाएं, प्री-पीएचडी प्रस्तुति, और मूल्यांकन आदि में शामिल होना मानव संसाधन विकास समूह द्वारा नियंत्रित किया जाता है।
एसीएसआईआर-एनपीएल पीएचडी प्रवेशसीएसआईआर-एनपीएल में छात्रों के प्रशिक्षण का आयोजन
हम सीएसआईआर-एनपीएल में अनुसंधान के क्षेत्र में की जा रही गतिविधियों के लिए देश भर में फैले विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों से एम.एससी./एम.टेक और उनके समकक्ष डिग्री प्रोग्राम करने वाले छात्रों को प्रशिक्षण (6 महीने और उससे अधिक) प्रदान करते हैं। इसका मूल उद्देश्य छात्रों को विभिन्न गतिविधियों का अनुभव कराना और उसके महत्व से परिचित करना है, साथ ही उन्हें आजीविका /करियर के रूप में वैज्ञानिक अनुसंधान की ओर प्रेरित करना है।
छात्र प्रशिक्षुओं के लिए दिशानिर्देश:
सीएसआईआर-एनपीएल में स्नातकोत्तर में आवेदन का प्रोफार्मा और दिशानिर्देश:
- केवल वही छात्र आवेदन कर सकते हैं जो विज्ञान/इंजीनियरिंग/संबंधित क्षेत्रों में स्नातकोत्तर कर रहे हैं और जिनके लिए शैक्षणिक डिग्री की आवश्यकता के रूप में इस तरह का प्रशिक्षण अनिवार्य है। एनपीएल केवल उन्हीं छात्रों का आवेदन स्वीकार करेगा जिनकी परियोजना अवधि ~ 6 महीने या उससे अधिक है।
- प्रवेश वर्ष में दो बार (जनवरी और जुलाई सत्र) किया जाएगा। जनवरी सत्र के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर और जुलाई सत्र के लिए 30 अप्रैल होगी। विभागाध्यक्ष द्वारा विधिवत हस्ताक्षरित संलग्न प्रोफार्मा की स्कैन प्रति hrd@nplindia.org पर मेल की जानी चाहिए।
- 12वीं कक्षा से न्यूनतम 60% अंक या समकक्ष सीजीपीए वाले छात्रों का आवेदन प्रशिक्षण के लिए स्वीकार किया जाएगा।
- एनपीएल द्वारा छात्र प्रशिक्षुओं (6 महीने की अवधि) से ‘टोकन मनी’ के रूप में 7,000/- रुपये की नाममात्र राशि एक बार ली जाएगी।
- प्रशिक्षु छात्र किसी भी छात्रावास के आवास के हकदार नहीं होंगे और उन्हें एनपीएल में प्रशिक्षण की अवधि के दौरान अपने ठहरने की व्यवस्था स्वयं करनी होगी।
- परियोजना प्रशिक्षण के लिए छात्रों का अंतिम चयन एनपीएल द्वारा किया जाएगा और प्रयोगशाला की आवश्यकता के आधार पर चयनित छात्रों की संख्या समय-समय पर भिन्न हो सकती है।
सीएसआईआर-एनपीएल द्वारा सम्मेलनों/समान कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए स्टाफ सदस्यों की प्रतिनियुक्ति
सीएसआईआर-एनपीएल प्रासंगिक क्षेत्रों में विभिन्न एजेंसियों द्वारा आयोजित राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलनों/संगोष्ठियों/सेमिनार /कार्यशालाओं में भाग लेने और पेपर प्रस्तुत करने के लिए जेआरएफ, एसआरएफ, पीए, आरआई, आरए, एसआरए आदि सहित अपने कर्मचारियों / सदस्यों को सीएसआईआर-एनपीएल में की जा रही अनुसंधान गतिविधियों के लिए प्रोत्साहन तथा समर्थन प्रदान करता है। यह मुख्य रूप से स्टाफ सदस्यों को प्रमुख राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञों के समक्ष अपने विचार और शोध परिणामों को प्रस्तुत करने और उनके अनुसंधान क्षेत्रों में नवीनतम विकास पर उनके साथ बातचीत करने में सक्षम बनाने के लिए है।
एनपीएल स्टाफ सदस्यों/छात्रों को एचआरडी-संबंधित सूचना का प्रसार
सीएसआईआर-एनपीएल स्टाफ सदस्यों को एचआरडी से संबंधित जानकारी का प्रसार एचआरडी ग्रुप द्वारा किया जाने वाला एक अन्य महत्वपूर्ण कार्य है। सामान्यत: यह जानकारी सम्मेलनों/संगोष्ठियों/कार्यशालाओं, या डीएसटी, एचआरडीसी (गाजियाबाद) या ऐसे अन्य संगठनों, या विभिन्न एजेंसियों द्वारा स्थापित पुरस्कारों को संदर्भित करती है। प्रयोगशाला के प्रमुख स्थानों पर मानव संसाधन विकास संबंधी विभिन्न कागजात प्रदर्शित किए जा रहे हैं और ई-मेल/इंट्रानेट के माध्यम से संबंधित व्यक्तियों को भेजे भी जा रहे हैं।
नवनियुक्त वैज्ञानिकों का उन्मुखीकरण
नव-नियुक्त वैज्ञानिकों को दो सप्ताह के उन्मुखीकरण कार्यक्रम से गुजरना पड़ता है जिसमें सभी प्रभागीय प्रमुखों सहित वरिष्ठ वैज्ञानिकों से मिलना और उनकी अनुसंधान गतिविधियों पर उनके साथ बातचीत करना शामिल है। ओरिएंटेशन प्रोग्राम का मूल उद्देश्य नव-नियुक्त वैज्ञानिकों को सीएसआईआर-एनपीएल में शामिल होने की शुरुआत में ही सीएसआईआर-एनपीएल में की जा रही सभी शोध गतिविधियों की एक झलक पाने का अवसर प्रदान करना है।
संपर्क करें
डॉ. जिजी थॉमस जोसेफ पुलिक्कोटिल
मुख्य वैज्ञानिक और प्रमुख
मानव संसाधन विकास समूह
कमरा नंबर 3/4, एचआरडी विंग, मुख्य भवन
सीएसआईआर-राष्ट्रीय भौतिक प्रयोगशाला
डॉ. के.एस. कृष्णन रोड, नई दिल्ली-110012
ई-मेल: hrd@nplindia.org
फ़ोन: 91-11- 4560 9366, 4560 9361(O)
सर्वाधिकार सुरक्षित - विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन सीएसआईआर-राष्ट्रीय भौतिक प्रयोगशाला, सीएसआईआर की आधिकारिक वेबसाइट
केंद्र ज्ञान संसाधन द्वारा अभिकल्पित और प्रबंधित साइट
सीएसआईआर-एनपीएल, नई दिल्ली
भारत