सीएसआईआर-राष्ट्रीय भौतिक प्रयोगशाला
CSIR-National Physical Laboratory
सौर ऊर्जा स्वच्छ कक्ष परिसर (एसईसीआरसी)
परिचय
सामान्य रूप से अर्धचालक और विशेष रूप से फोटोवोल्टिक के क्षेत्र में उन्नत अनुसंधान करने के लिए अत्याधुनिक स्वच्छ कमरे की सुविधा। फोटोवोल्टिक अनुसंधान के लिए स्वच्छ कमरे की तकनीक में नवीनतम विकास को ध्यान में रखते हुए इस सुविधा का निर्माण किया गया। इस सुविधा में वेफर आधारित क्रिस्टलीय सिलिकॉन सौर सेल प्रौद्योगिकी, थिनफिल्म सौर सेल प्रौद्योगिकी, कार्बनिक फोटोवोल्टिक और उन्नत सामग्री अभिलक्षणन व पीवी सत्यापन और मेट्रोलॉजी के क्षेत्र में उन्नत फोटोवोल्टिक आर एंड डी कार्य किया जा रहा है। एसईसीआरसी सेवा सभी राष्ट्रीय उद्योगों, विश्वविद्यालयों और अनुसंधान संस्थानों के लिए भी खुला है। यह जीवन के विभिन्न क्षेत्रों जैसे छात्रों, शैक्षणिक अकादमिक और उद्योगों के व्यक्तियों आदि के प्रशिक्षण के लिए एक केंद्र भी है ।
पीवी मेट्रोलॉजी के लिए प्रणाली सिस्टम
सामग्री वृद्धि और अभिलक्षणन के लिए परिष्कृत उपकरण
टीम
वैज्ञानिक
- डॉ सुशील कुमार
मुख्य वैज्ञानिक
ईमेल: skumar@nplindia.org - डॉ राजीव कुमार सिंह
प्रधान वैज्ञानिक
ईमेल: rajivsingh@nplindia.org
तकनीकी समर्थन
- श्री भीखम सिंह
प्रधान तकनीकी अधिकारी
ईमेल: bhikham@nplindia.org - श्री जगदीश चंद
प्रधान तकनीकी अधिकारी
ईमेल: chaudhjc@nplindia.org
सर्वाधिकार सुरक्षित - विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन सीएसआईआर-राष्ट्रीय भौतिक प्रयोगशाला, सीएसआईआर की आधिकारिक वेबसाइट
केंद्र ज्ञान संसाधन द्वारा अभिकल्पित और प्रबंधित साइट
सीएसआईआर-एनपीएल, नई दिल्ली
भारत