Skip to content

सीएसआईआर-राष्ट्रीय भौतिक प्रयोगशाला

CSIR-National Physical Laboratory

पीएमई

परिचय

सीएसआईआर-एनपीएल विभिन्न बाहरी एजेंसियों जैसे विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय, एमएनआरई, डीएसटी, आदि द्वारा प्रायोजित परियोजनाओं को कार्यान्वित करता है। यह विभाग विभिन्न प्रकार के जीएपी, टीएलपी, एफटीटी, एसपीपी, सीएनपी और मिशन मोड आदि परियोजनाओं की योजना, निगरानी और मूल्यांकन में शामिल है।  बाहरी नकदी प्रवाह का विवरण अर्थात निर्दिष्ट परियोजना को पूरा करने के लिए इन एजेंसियों से प्राप्त धन को संस्थान द्वारा निर्धारित लक्ष्य के तहत पीएमई द्वारा नियमित रूप से रिकॉर्ड और मॉनिटर किया जाता है। पीएमई में परियोजना के लिए धन प्राप्त होने के तुरंत बाद  सैद्धान्तिक अनुमोदन के साथ सभी परियोजनाओं का पंजीकरण और परियोजना संख्या के अनुसार विशिष्ट पहचान का आवंटन किया जाता है। परियोजनाओं को विभिन्न मोड में  पंजीकृत किया जाता है, जैसे एफटीटी, मिशन मोड, प्रायोजित अनुसंधान, अनुदान सहायता, सहयोगात्मक और सीएनपी।

इसके अलावा, पीएमई तकनीकी व संसदीय  प्रश्नों के उत्तर देता है और तकनीकी लेखा परीक्षा में भी भाग लेता है।  साथ ही, सीएसआईआर-मुख्यालय, प्रबंधन परिषद (एमसी), और अनुसंधान परिषद (आरसी) के साथ परियोजना से संबंधित सभी  मामलों पर निदेशक की सहायता करता है।

डॉ. कमलेश कुमार मौर्य
वरिष्ठ प्रधान वैज्ञानिक एवं प्रमुख
योजना, निगरानी और मूल्यांकन (पीएमई) समूह
सीएसआईआर – राष्ट्रीय भौतिक प्रयोगशाला
डॉ. के.एस. कृष्णन मार्ग
नई दिल्ली 110012, भारत।
ईमेल: headpme@nplindia.org, kkmaurya@nplindia.org
फ़ोन: +91-11-4560-8396/8385